APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

क्रॉस कंट्री दौड़ में धीरज, पूर्णिमा ने पाया पहला स्थान


अल्मोड़ा। सरदार बल्लभ भाई पटेल क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ। जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या ने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर मंगलवार को खेल निदेशालय उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में व जिला खेल कार्यालय द्वारा ओपन पुरुष/महिलाओं की क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन प्रातः 07ः00 बजे से नगर में चौघानपाटा से करबला, पुलिस लाईन से वापस होते हुए चौघानपाटा में समापन किया गया। क्रॉस कन्ट्री दौड़ में ओपन पुरुष, महिला वर्ग दौड़ का प्रारम्भ चेयरमैन, रेड क्रॉस सोसाइटी मनोज सनवाल, जिला अध्यक्ष फुटबॉल संघ, किसान मोर्चा हरीश कनवाल द्वारा संयुक्त रुप से प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। क्रॉस कन्ट्री दौड़ से पूर्व उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने बताया कि क्रॉस कन्ट्री दौड़ में पुरूष ओपन में धीरज सिंह बिष्ट प्रथम, चन्दन सिंह द्वितीय एवं अरूण सिंह तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन में पूर्णिमा प्रथम, दीपिका द्वितीय एवं कशिश तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर डॉ. जे.सी. दुर्गापाल, जीवन प्रकाश, हरीश गोस्वामी, विक्रम भण्डारी, हीरा कनवाल, रीता बिष्ट, लता साह, प्रभा नेगी, करिश्मा नायक, कविता थापा, वन्दना भण्डारी, कैलाश राम आर्या, प्रेम सिंह रावत, योगेश कुमार, मदन कुमार व खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *