अल्मोड़ा। जिला पंचायत क्षेत्र खोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोला में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा का ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों, ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों को मिठाई भी वितरित की गई। सभा को संबोधित करते हुए हेमा गैड़ा ने कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, विधायक मोहन सिंह मेहरा, प्रमोद नैनवाल, महेश जीना, अनिल शाही, भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश सिंह नयाल, प्रदेश और जिला संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। सभा में जिला मंत्री गोपाल सिंह, इंजीनियर गोपाल सिंह गैड़ा, मंडल अध्यक्ष हरीश नाथ, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह डसीला और नंदन सिंह बिष्ट ने सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह गैड़ा ने मनिआगर से खोला तक सड़क के जीर्णोद्धार की मांग उठाई और धौलादेवी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया। डायट अल्मोड़ा के पूर्व प्राचार्य और सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह गैड़ा ने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर खोला, धौलादेवी और लमगड़ा क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दिलाया। इनमें जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग, जागेश्वर क्षेत्र तक रेल मार्ग का निर्माण, चाय बागानों और कृषि आधारित उद्योगों में रोजगार सृजन, खोला से पनुवानौला तक अश्व मार्ग निर्माण और घटेघार–जिनाड तक सड़क निर्माण जैसी मांगें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर ट्रिपल इंजन सरकार से बजट आवंटन की अपेक्षा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान दीपक गैड़ा, नरेंद्र सिंह गैड़ा, मोहन सिंह, भरत सिंह, प्रेम सिंह गैड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभा का संचालन आचार्य बच्ची सिंह गैड़ा और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह गैड़ा ने संयुक्त रूप से किया।
खोला में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा का भव्य स्वागत

Leave a Reply