Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अल्मोड़ा:अस्पताल से बाहर की दवाएं लिखने पर जताया आक्रोश

1001600623



अल्मोड़ा। रेडक्रॉस समिति, डेकेयर, महिला कल्याण संस्था के साथ ही पूर्व सैनिक और पेंशनर्स ने जिला अस्पताल में बाहर से दवाईयां लिखने पर आक्रोश जताते हुए विरोध किया। संगठनों के पदाधिकारी ने सीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी से मुलाकात कर इसे रोकने की मांग की और कहा कि बाहर से दवा लिखी तो आंदोलन होगा। बीते दिवस विभिन्न संगठनों के लोग सीएमएस डॉ. गड़कोटी से मिले और बैठक की। कहा गया कि जिला अस्पताल में मरीजों से बाहर से दवा मंगाई जा रही है। पैथोलॉजी लैब होते हुए भी उन्हें जांच के लिए निजी लैब भेजा जा रहा है। मरीज को लूटा जा रहा है। इसे रोकने के लिए अस्पताल प्रबंधन को गंभीरता दिखानी होगी। पीएमएस डॉ. गड़कोटी ने कहा शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।