Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

कुनाल तिवारी के निधन पर जताया शोक, दी श्रद्धांजलि

1001600623



अल्मोड़ा। उत्तराखंड लोक वाहिनी के सक्रिय सदस्य कुणाल तिवारी के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने शोक व्यक्त किया। वरिष्ठ नेता एडवोकेट जगत रौतेला की अध्यक्षता में आयोजित इस शोकसभा का संचालन वाहिनी के महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर कुणाल तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह उत्तराखंड लोकवाहनी का एक सक्रिय सदस्य थे। वह सभी कार्यक्रमों में अक्सर भागीदारी किया करते थे। वह एक लोक कलाकार तथा गीतकार भी थे। गिरीश तिवारी के जन सरोकारों के साथ वह जुड़े हुए थे। पीलिया हो जाने से वह संभल नहीं पाए। पीलिया कुणाल तिवारी के लिए जानलेवा साबित हुआ। उनकी अन्तिम यात्रा में साथियों द्वारा उनकी अन्त्तिम इच्छा के अनुरूप उसके द्वारा रचित जनगीत गाए गए। शोक सभा में शोक संतृप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर अजय मित्र बिष्ट, जगत रौतेला, पूरन चन्द्र तिवारी, रेवती बिष्ट, बिशन दत्त जोशी, दयाकृष्ण काण्डपाल, अजय मेहता आदि मौजूद रहे।