Categories: अल्मोड़ा

विद्यार्थियों को सम्मानित कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के छात्रों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए और उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु लगातार सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पीएम श्री जी.बी. पंत राजकीय इंटर कॉलेज खूंट (अल्मोड़ा) में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान बिट्टू कर्नाटक ने विद्यार्थियों को मेडल, प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रातःकालीन सत्र में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना विद्यार्थियों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों का योगदान भी महत्वपूर्ण है, जो विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें आदर्श नागरिक बनाने का कार्य करते हैं।

कर्नाटक ने विद्यार्थियों को यह याद दिलाया कि उनकी सफलता उनके कठिन परिश्रम के परिणामस्वरूप है, जो दर्शाता है कि मेहनत, लगन और उचित मार्गदर्शन से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने ज्ञान का उपयोग राष्ट्रहित में करना चाहिए और साथ ही स्वास्थ्य के लिए व्यायाम, खेल-कूद और मनोरंजन को भी महत्वपूर्ण मानना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त की और युवाओं से अपील की कि वे इस दिशा में सावधान रहें। उन्होंने कहा कि नशे की आदतें किसी भी व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर सकती हैं, इसलिए छात्रों को इससे दूर रहना चाहिए।

कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील कुमार ओझा ने इस सम्मान समारोह के आयोजन की सराहना की और कहा कि यह छात्रों को शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरित करेगा। उन्होंने बिट्टू कर्नाटक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से छात्रों को आगामी परीक्षाओं में और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

समारोह में निवर्तमान पीटीए अध्यक्ष सुंदर सिंह भोज, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल बिष्ट, पूर्व सैनिक हयात सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी तथा अन्य सम्मानित व्यक्ति और सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रश्मि काण्डपाल द्वारा किया गया।

Harish Tripathi

Recent Posts

व्यापारियों को पंजीयन के प्रति जागरूक करने को राज्य कर विभाग ने की बैठक

अल्मोड़ा। राज्य कर विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल…

2 days ago

शेराघाट में जैगन नदी से मिला अज्ञात शव

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के शेराघाट क्षेत्र में शुक्रवार को जैगन नदी से एक अज्ञात व्यक्ति…

3 days ago

मरीजों को बाहर की दवाई लिखने का रखा जाएगा रिकॉर्ड, बताना होगा कारण

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला एवं महिला अस्पताल के चिकित्सा प्रबंधन…

3 days ago

विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने मनाया 102वां स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा ने शुक्रवार को अपना 102वां स्थापना दिवस धूमधाम…

3 days ago

वन महोत्सव पर सिमतोला और गेरुआ में किया गया पौधारोपण

अल्मोड़ा। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को सिमतोला ईको पार्क और कपड़खान अनुभाग के…

4 days ago

This website uses cookies.