Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

1400 पदों पर जल्द विज्ञप्ति निकाले सरकार: नर्सिंग महासंघ

1001600623


अल्मोड़ा। नर्सिंग महासंघ की एक विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के सभागार में हुआ। रविवार को आयोजित गोष्ठी में कुमाऊं मंडल के नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का नर्सिंग भर्ती को वर्षवार करने पर आभार व्यक्त किया। यहाँ विचार विमर्श गोष्ठी में अनेक बिंदुओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य के 1564 पदों पर चयनित को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए तथा उनको दोबारा चिकित्सा शिक्षा के 1400 पदों पर दोबारा आवेदन न करने दिया जाए क्योंकि यहां भर्ती वन टाइम सेटलमेंट के तहत है और सेम ग्रेड पे पर यह भर्ती है। बैठक में वक्ताओं ने सरकार से अनुरोध किया गया कि चिकित्सा शिक्षा के 1400 पदों पर जल्द विज्ञप्ति जारी की जाए। यहाँ आयोजित विचार विमर्श गोष्ठी में नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास, उपाध्यक्ष मनीष चौहान, सचिव आशीष राजपूत तथा कुमाऊ के नर्सिंग अधिकारी उपस्थिति रहे।