अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय योग लाइव स्ट्रीमिंग के चौथे और अंतिम दिन का समापन समारोह मंगलवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन आयुर्वेद विभाग द्वारा पैलाग फाउंडेशन और मानसखंड विज्ञान केंद्र के विशेष सहयोग से किया गया। समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष अजय वर्मा मुख्य अतिथि और जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. बीना पगरानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर पुष्पार्पण से हुई। इसके पश्चात मेयर अजय वर्मा ने अपने संबोधन में आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि योग और आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य को बनाए रखना आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने आयुर्वेद विभाग की इस पहल को जनस्वास्थ्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। इस अवसर पर लोकेश और कविता द्वारा योग प्रदर्शन किया गया, जबकि मंच संचालन डॉ. मंजू बोरा और उनकी टीम ने संभाला। कार्यक्रम में डीओ डॉ. गणेश उपाध्याय, एडीओ डॉ. मोहम्मद शाहिद, नोडल अधिकारी डॉ. अनुपमा त्यागी, डीपीएम सत्येंद्र मणि, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. ऋषिकेश तिवारी, डॉ. दीपिका धर्मशक्तू, पवन कुमार जोशी समेत कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस समापन दिवस पर कुल 55 लोगों ने योग सत्र से लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मोहम्मद शाहिद ने आयुर्वेद विभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के छात्रों…
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग विभाग द्वारा 'इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड…
अल्मोड़ा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ एक…
अल्मोड़ा। उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित संस्था अपनी धरोहर न्यास…
अल्मोड़ा। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। सोमवार…
अल्मोड़ा। जनपद के स्कूली छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए…
This website uses cookies.