APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ हल्द्वानी पुलिस एवं एस.ओ.जी टीम ने 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु अवैध नशे की तस्करी के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.04.2023 को हल्द्वानी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान हीरानगर क्षेत्र से 02 शराब तस्करो को 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम सिंह व प्रदीप सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा ने बताया गया कि वह हरियाणा से सस्ते दामों में अंग्रेजी शराब खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी और पहाडी जनपदों में ऊंचे दामों में अवैध तस्करी करता है। तस्करी के लिए महंगी कारों का इस्तमाल करते हैं जिससे पुलिस को कोई शक न हो सके। 03 ग्रे रंग और 01 काले रंग के बैग में (Johnny Walker Red label 180, Absolute Vodka 36, Valentine Whisky 24 बोतल) कुल 240 बोतल अलग-अलग बांड की कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं। साथ में अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन इनोवा कर संख्या HR79D 9952 को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।