APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन में हिमाद्री हंस हैंडलूम डीनापानी में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

अलमोड़ा।21/12/22

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा हिमाद्री हंस हैंडलूम डीनापानी अल्मोड़ा में दिनांक 21/12/2022 को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सिविल जज सीनियर डिविजन/सचिव रविशंकर मिश्रा द्वारा उपस्थित महिलाओं को विधिक सहायता, साइबर अपराध से बचने के विषय में बताया गया एवं साइबर सेल नंबर 1930 की भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के विषय में भी बताए गया। लोक अदालत की भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में जिला विविध प्राधिकरण के नवीन पांडे, पीएलवी नीमा बिनवाल, विनीता आर्या, हिमाद्री हंस हैंडलूम अल्मोड़ा के शिशुपाल मेहता, सुरेश बाबू एवं संजीव पांडे और हिमाद्री हंस हैंडलूम में कार्य करने वाले लोग उपस्थित थे।