अल्मोड़ा। जिला गंगा समिति अल्मोड़ा की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने, नालों के जल को उपचारित करने, एसटीपी की प्रभावी मॉनिटरिंग और समग्र वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जल संस्थान एवं पेयजल निर्माण निगम को निर्देशित किया कि वे छोटे-छोटे स्तर पर बायोटेक प्लांट और एटीपी (एयर ट्रीटमेंट प्लांट) के संभावित उपयोग और प्रभाव पर गहराई से अध्ययन करें, जिससे स्थानीय स्तर पर जलशोधन की नवीन संभावनाओं को बढ़ावा दिया जा सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और किसी भी प्रकार की तकनीकी या संचालन संबंधी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, नालों के गंदे पानी को सीधे नदियों में प्रवाहित होने से रोकने हेतु प्रभावी ट्रीटमेंट सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को ‘नदी उत्सव’ को प्रभावशाली और जनभागीदारी पूर्ण रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह उत्सव न केवल पर्यवरण आधारित आयोजन होगा, बल्कि जनजागरूकता का एक प्रभावशाली माध्यम भी बनेगा। ‘नदी उत्सव’ के आयोजन की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला गंगा समिति, अल्मोड़ा को सौंपी गई है। बैठक के दौरान डीएफओ दीपक सिंह, कार्यक्रम अधिकारी(डीजीसी) रंजीता, सहायक अभियंता (सिंचाई विभाग) विशाल कुमार, सहायक अभियंता (सिंचाई विभाग) मनीष कुमार, डीपीआरओ राजेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हल्द्वानी, 21 जुलाई। बरसात के दिनों में हर वर्ष तबाही का कारण बनने वाला देवखड़ी…
हल्द्वानी, 21 जुलाई 2025। हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का…
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी (पंचायत) आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड,…
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण से पहले सोमवार को विकास भवन सभागार…
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को भारत गौरव अवार्ड…
हल्द्वानी, 21 जुलाई 2025 देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सोमवार को हल्द्वानी स्थित प्रदेश कार्यालय,…
This website uses cookies.