APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

जनप्रतिनिधि समर्थकों पर अभद्रता और धमकी का आरोप

विकासनगर। भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर ने एक जनप्रतिनिधि के समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। विकासनगर चौकी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि जनप्रतिनिधि ने अपने घर पर युवतियों के साथ अभद्रता की है। इस मामले में उनका सहयोग करने और सोशल मीडिया पर उन्होंने मामले को उजागर किया है। कहा कि जिसके चलते जनप्रतिनिधिक के समर्थक सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी दे रहे हैं। बताया कि रविवार को जब मंडी से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे तब जनप्रतिनिधि के सात-आठ समर्थकों ने लोडर से कुचलने कर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की है। इस मामले में चौकी प्रभारी विकासनगर पंकज कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।