रुपयों के लालच में पड़ोसी के 8 माह के बच्चे का कर लिया अपहरण, 7 गिरफ्तार

हरिद्वार। फिरौती के लिए बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और बच्चे को सकुशल बरामद किया है। मामला धर्मनगरी हरिद्वार का है। ज्वालापुर इलाके में स्थित अपने घर से शनिवार को एक आठ माह के बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था। जब बच्चे का अपहरण हुआ उस समय बच्चे की माँ बच्चे को सुलाकर छत पर गयी थी और मौका देख अपहृताओं ने बच्चे का अपहरण कर लिया। हैरानी की बात यह है कि अपहरण करने वालों में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री है और एक आशा कार्यकत्री शामिल है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को जब बच्चा चोरी होने की सूचना मिली और दो महिलाओं व उसके परिवार पर शक होने पर घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। बच्चे के कपड़े व अन्य सामान सुंघाकर खोजी कुत्ता भी सीधे महिलाओं के घर पर गया।
सभी संदिग्धों के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेशन व सम्पर्क में आने वाले लोगों की जांच करने पर उनकी खोजबीन करना प्रारम्भ किया गया। और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
रविवार को संदिग्ध नम्बरों की लोकेशन भारत माता मन्दिर के पास पाये जाने पर तुरन्त सम्बन्धित टीमों द्वार क्षेत्र की घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम द्वारा मौके से भेजी गयी बच्चे की फोटो अपहृत बच्चे से मिलान होने पर समस्त टीम कर्मियों द्वारा पकड़ी गयी महिलाओं रुबी पत्नी अमित निवासी ग्राम हरि आवास थाना गागलहेड़ी सहारनपुर हाल निवासी / किरायेदार सीतापुर थाना ज्वालापुर (आशा कार्यकर्ता मोहल्ला लोधामण्ड़ी ज्वालापुर) व आशा पत्नी मनोज निवासी मौहल्ला कडच्छ थाना ज्वालापुर (आंगनबाडी कार्यकर्ता) से पूछताछ की गयी।

एसएसपी ने बताया कि हरिद्वार निवासी कपड़ा कारोबारी संजय शर्मा की अपनी कोई संतान नहीं थी, जिसके चलते उसने अपने रिश्तेदार रुबी और आशा को बच्चा दिलाने के लिए कहा, जिसके लिए ढाई लाख रुपये देने को कहा गया था। महिलाओं ने यह बात किरण को बताई, जिसने उसके पड़ोस में रहने वाले रवींद्र के बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक शनिवार को जब किरण ने देखा कि रविंद्र घर पर नहीं है और उसकी पत्नी छत पर है तो वह रविंद्र के घर में घुस गई और बच्चे को अगवा कर अपने घर ले आई। उसने दूसरी गली में रहने वाली सुषमा को बच्चा सौंप दिया, सुषमा ने पड़ोस में रहने वाली अनीता को दिया। अनीता ने बच्चे को लेकर आशा कार्यकर्ता रूबी के हवाले किया।
पूछताछ के बाद अपहरण मामले में शामिल किरन, अनिता, सुषमा निवासीगण मोहल्ला कड़च्छ और कपड़ा कारोबारी संजय शर्मा, पत्नी पारूल सहित 7 को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआईजी नागन्याल ने मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम को 30 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Harish Tripathi

Recent Posts

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर गोष्ठी की गई आयोजित

अल्मोड़ा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को चौघानपाटा स्थित…

2 days ago

1.85 करोड़ की ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के तहत अल्मोड़ा पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा…

2 days ago

व्यापारियों को पंजीयन के प्रति जागरूक करने को राज्य कर विभाग ने की बैठक

अल्मोड़ा। राज्य कर विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल…

3 days ago

महिला थाना टीम ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ किया जागरूक

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे वृहद जागरूकता…

3 days ago

अतिथि व्याख्याताओं ने कुलपति कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर में शनिवार को पिथौरागढ़ स्थित लक्ष्मण सिंह महरा…

3 days ago

This website uses cookies.