अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन में सचिव शचि शर्मा के आदेशानुसार सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान विधिक जागरूकता स्टाल लगाया गया। अधिकार मित्र भावना तिवारी और संदीप सिंह नयाल द्वारा लगाए गए इस स्टाल में खिलाड़ियों और अन्य उपस्थित लोगों को नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना-2015, महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (पॉश) अधिनियम-2013, नालसा हेल्पलाइन 15100, साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, नालसा, सालसा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निःशुल्क विधिक सहायता प्रक्रिया, और आगामी 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान निशुल्क सरल ज्ञानमाला पुस्तकें और पम्फलेट भी वितरित किए गए। इस विधिक जागरूकता अभियान से 22 राज्यों के 171 खिलाड़ियों सहित बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
Leave a Reply