Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

विद्यालयों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा के निर्देश पर 14 सितम्बर को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के क्रम में शुक्रवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का संचालन अधिकार मित्र यमुना प्रसाद, विजय कुमार, संदीप सिंह नयाल, पंकज भगत, नंदन सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश राम, नीमा कोहली, हेमा पांडेय, कुसुम, दीपा भोजक और कंचन भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नालसा थीम गीत एक मुठ्ठी आसमान से हुई। शिविरों में विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा के महत्व, भारतीय संस्कृति और सभ्यता के प्रतिबिंब के रूप में उसकी भूमिका, राष्ट्रीय एकता में योगदान, निःशुल्क विधिक सहायता की उपलब्धता, साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध के प्रति सतर्कता की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, जो 13 सितम्बर को आयोजित होगी, के बारे में भी अवगत कराया गया। विद्यालयों में ‘राष्ट्रीय जीवन में हिन्दी का महत्व’, ‘एकता के लिए हिन्दी को जोड़ना’ और ‘हिन्दी के माध्यम से विधिक जागरूकता का प्रचार’ विषयों पर वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन और कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विद्यार्थियों में पंपलेट वितरित किए गए और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे एंटी ड्रग अभियान की वीडियो भी दिखाई गई। शिविर राजकीय इंटर कॉलेज नौला, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज चनौदा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैन, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चेलछीना में आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *