अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

अल्मोड़ा: महिला अस्पताल में तैनात हुई एक और स्त्री रोग विशेषज्ञ



अल्मोड़ा। अल्मोड़ा महिला अस्पताल में उपचार कराने वाले गर्भवतियों के लिए अच्छी खबर है। अस्पताल में एक और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी गई है। अब अस्पताल में तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ महिलाओं का उपचार करेंगे। दरअसल, महिला अस्पताल में नगर समेत दूर-दराज से गर्भवतियों समेत महिलाएं उपचार को पहुंचती हैं। लेकिन अस्पताल में अब तक दो संविदा समेत तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ समेत एक नियमित स्त्री रोग विशेषज्ञ की ही तैनाती थी। ऐसे में कई बार एक डॉक्टर के अवकाश पर जाने से गर्भवतियों समेत महिलाओं को उपचार में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब एक और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी गई है। जिससे अब अस्पताल में चार स्त्री रोग विशेषज्ञ तैनात हो गए हैं। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि पीजी करके लौटी स्त्री रोग विशेष डॉ. कृतिका भंडारी ने कार्यभार संभाल लिया है। वह अब तक हवालबाग में आकस्मिक चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *