APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

मौसम पूर्वानुमान: बारिश और बर्फबारी का दौर, एक दिन मिलेगी राहत, पहली मार्च को भी बारिश

देहरादून। आज देहरादून सहित मैदानी क्षेत्र में सुबह के समय धूप निकल गई थी। वहीं, पर्वतीय जिलों में बादल छाए हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, राज्य के जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। साथ ही 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। इसी तरह का मौसम 26 फरवरी को भी रहेगा। इन दो दिन राज्य में यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। 27 फरवरी को उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 28 फरवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अगले दिन पहली मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में सुबह धूप खिली रही, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर बादल मंडराते रहे। गुरुवार की दोपहर के बाद से देहरादून सहित अन्य इलाकों में भी बारिश शुरू हई, जो देर रात तक चली। चार धाम में बर्फबारी के कई दौर हुए। हेमकुंड, औली, गोरसो आदि में भी बर्फबारी जारी रही। उत्तरकाशी में बर्फबारी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टाप से गंगोत्री धाम तक बाधित हो गया। पौड़ी और टिहरी में शाम को ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। रुद्रप्रयाग समेत आसपास के इलाकों में भी बौछारें पड़ीं। दोपहर बाद मैदानी इलाकों में भी तेज बौछारें पड़ीं। वहीं, कुमाऊं के मुनस्यारी में खलिया टाप में बर्फबारी हुई है। बागेश्वर जिले में घाटी वाले क्षेत्रों में बारिश, जबकि चोटियों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से खाती, जांतोली, समडर, बोरबलड़ा आदि गांवों को जाने वाले मार्ग बंद हो गए हैं।