Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंध परियोजना (जायका) की  बैठक संपन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंध परियोजना (जायका) की  बैठक संपन्न हुई। बैठक में परियोजना की विभागीय संरचना का उपयोग कर अन्य विभागों की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक की प्राप्त एवं व्यय धनराशि का विवरण भी प्रस्तुत किया गया।

बैठक में वृक्षारोपण कार्यों और चाल-खाल निर्माण की जानकारी साझा की गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने निर्देश दिए कि आजीविका आधारित वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ ग्रामीणों की आमदनी भी बढ़े।

सहकारिता संस्थाओं एवं समूहों द्वारा किए गए कार्यों और उनसे हो रही आय की समीक्षा की गई। मोटे अनाज, दालें, मसाले, घी-तेल तथा औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहन देने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को और अधिक मज़बूत किया जाए तथा आय अर्जन की गतिविधियों को गाँव-गाँव तक बढ़ावा दिया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि परियोजना के लक्ष्य धरातल पर प्रभावी ढंग से उतर सकें।

बैठक के दौरान डीएफओ दीपक सिंह ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार  , उद्यान विभाग अधिकारी कंचन शाही  सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *