अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के फलसीमा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत “मेरा गांव मेरी सड़क” योजना के तहत बनाए जा रहे सीसी मोटर मार्ग के उद्घाटन को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। इस सड़क का उद्घाटन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाने पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने गहरा रोष व्यक्त किया है। विधायक तिवारी ने इसे जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा बताया और कहा कि अधिकारियों ने संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। तिवारी ने बताया कि इस सड़क के लिए 6 मार्च को धनराशि स्वीकृत हुई, जबकि 2 मार्च को ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने निर्माण कार्य का उद्घाटन कर दिया। इसे उन्होंने हास्यास्पद और प्रशासनिक लापरवाही का मामला बताया। विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य में अफसरशाही इस कदर हावी हो चुकी है कि जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में स्थानीय विधायक की उपेक्षा कर पार्टी विशेष के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देना संवैधानिक नियमों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह स्पष्ट रूप से विशेषाधिकार हनन का मामला है, जिसे जरूरत पड़ने पर सदन में भी उठाया जाएगा। विधायक ने अधिकारियों को सत्ता पक्ष के दबाव में आकर मनमाने फैसले न लेने की नसीहत दी और कहा कि अल्मोड़ा की शिक्षित जनता भली-भांति जानती है कि विकास कार्यों के लिए कौन कितना संघर्ष कर रहा है।
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के छात्रों…
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग विभाग द्वारा 'इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड…
अल्मोड़ा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ एक…
अल्मोड़ा। उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित संस्था अपनी धरोहर न्यास…
अल्मोड़ा। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। सोमवार…
अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय योग लाइव स्ट्रीमिंग के चौथे और अंतिम दिन का समापन समारोह मंगलवार को…
This website uses cookies.