अल्मोड़ा। कांग्रेस नेता एवं अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कॉंग्रेसियों ने काफी लम्बे अर्से से बदहाल सड़कों, सड़कों पर पड़े गड्ढों, सड़कों की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवारों सहित क्षतिग्रस्त रानीधारा सड़क में इंटरलॉकिंग टाईल्स का निर्माण एवं चौसली-डोबा-ज्यूड़कफून मोटर मार्ग शीघ्र आरंभ करने के लिए लोक निर्माण विभाग का घेराव करके विभागीय अधिशासी अभियन्ता को कार्य संस्कृति में तत्काल सुधार करने एवं जनहित में आरम्भ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि काफी अर्से से विधानसभा की सड़कों की हालात खराब है। विगत तीन वर्ष से रानीधारा क्षेत्र की सड़क क्षतिग्रस्त होने पर लगातार विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखने एवं निर्देश देने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के उदासीन बने रहने के खिलाफ आज विभागीय अधिकारियों का घेराव करके इनको अपनी कार्य संस्कृति में तत्काल सुधारने को कहा है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के साथ वार्ता पर विधायक मनोज तिवारी ने नगर की सड़कों में पड़े गड्ढों में पेंच कार्य 6 नवम्बर से करने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता सुनील कुमार को दिए।
अल्मोड़ा: विधायक ने किया लोनिवि अधिकारियों का घेराव, सड़कों में पेंच कार्य करने के दिये निर्देश
