Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

मोरी में आवासीय मकान में लगी आग, बुजुर्ग झुलसा

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  मोरी विकासखंड के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के ढाटमीर गांव स्थित मरोड़ी तोक में बीती रात एक आवासीय मकान आग लगने से जलकर राख हो गया। इस दौरान घर के अंदर मौजूद एक बुजुर्ग भी बुरी तरह झुलस गए। सीएचसी मोरी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब नौ बजे वरदान सिंह पुत्र सुभा राम के आवासीय मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से मकान और उसमें रखा घरेलू सामान, कपड़े, खाने का सामान आदि भी जलकर राख हो गया। इस दौरान बुजुर्ग सुभा राम अंदर ही थे, जिस कारण वह आग की लपटों की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने रात को ही उन्हें किसी तरह बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में उपचार के लिए भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें दून रेफर कर दिया। कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने बताया कि मकान में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।