Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

हवालबाग और छानागोलू में बहुउद्देशीय शिविर हुए आयोजित, 1527 ग्रामीणों ने  लिया योजनाओं का लाभ

1001600623


अल्मोड़ा। राज्य सरकार की पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ के तहत जनपद में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में ही सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में विकासखंड हवालबाग की न्याय पंचायत हवालबाग और विकासखंड द्वाराहाट की न्याय पंचायत छानागोलू में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए, जहां विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गईं और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया। शिविरों में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, विद्युत, पेयजल समेत कई विभागों के स्टाल लगाए गए। इन स्टालों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही आवेदन, पंजीकरण के साथ शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्रशासन के अनुसार हवालबाग में आयोजित शिविर से 330 लोग लाभान्वित हुए, जबकि छानागोलू शिविर में 1197 लाभार्थियों को विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ दिया गया। इस प्रकार दोनों शिविरों से कुल 1527 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। शिविरों में आई अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। हवालबाग शिविर में उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय जलागम परिषद शंकर कोरंगा ने प्रतिभाग किया और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। छानागोलू में आयोजित शिविर में विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट और संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात मौजूद रहे। उन्होंने जनसमस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविरों में स्टालों का निरीक्षण करते हुए पात्र लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया गया। प्रशासन की ओर से बताया गया कि इन शिविरों का उद्देश्य लोगों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर से राहत दिलाना और शासन-प्रशासन को सीधे जनता से जोड़ना है। शिविरों में उपजिलाधिकारी संजय कुमार समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।