पिथौरागढ़। कांग्रेस ने मुनस्यारी में लंबे समय से रिक्त चल रहे एसडीएम व तहसीलदार के पद पर नियुक्ति की मांग की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को टोलिया ने कहा सरकार क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को देखते हुए स्थाई उपजिलाधिकारी व तहसीदार की जल्द से जल्द नियुक्ति करे। जिससे क्षेत्र की जनता को विकास कार्य में परेशानी का सामना न करना पडे। टोलिया ने शुक्रवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान सुन्दर जौहरी अध्यक्ष सेवादल मौजूद रहे।
Leave a Reply