नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार

कोटद्वार(आरएनएस)।  कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने परिजनों की अनुपस्थिति में नाबालिग बच्ची के घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म करने की कोशिश की थी। रविवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली में उनकी नाबालिग पुत्री का नजीबाबाद निवासी नाजिम द्वारा कई दिनों से पीछा किये जाने व 5 सितंबर 2025 को परिवार के अन्य सदस्यों के घर पर नहीं होने की स्थिति में आरोपी के उनके घर पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत व दुष्कर्म करने के प्रयास संबधी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर कोतवाली में पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटना के साक्ष्यों का संकलन किया, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाजिम, पुत्र गुलाम नबी, निवासी- जलालाबाद नजीबाबाद, हाल पता- कोटद्वाऱ जनपद पौड़ी गढ़वाल को जशोधरपुर कलालघाटी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्ताशुदा आरोपी को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।