अल्मोड़ा। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून में बीटेक की छात्रा एवं अल्मोड़ा की मूल निवासी एनसीसी कैडेट नयना बिष्ट का चयन गणतंत्र दिवस परेड–2026 के लिए कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में होने पर अल्मोड़ा सहित कॉलेज परिसर में हर्ष और गर्व का माहौल है।
नयना बिष्ट वर्तमान में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून में बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं तथा 11 यूके बटालियन एनसीसी, देहरादून में सीनियर अंडर ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। कठिन अभ्यास, अनुशासन और निरंतर परिश्रम के बल पर उन्होंने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
उनके चयन पर एनसीसी अधिकारियों, कॉलेज प्रशासन और अल्मोड़ा के गणमान्य नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नयना के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नयना बिष्ट ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, एनसीसी अधिकारियों और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मार्गदर्शन, एनसीसी का अनुशासनात्मक प्रशिक्षण और परिवार का निरंतर सहयोग इस सफलता की मजबूत नींव बना।
नयना ने यह भी बताया कि उन्हें अपने इष्ट देवों, पूर्वजों तथा विशेष रूप से अपनी दादी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जो उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहा। उनके पिता प्रकाश बिष्ट एक प्रसिद्ध रंगकर्मी हैं, जबकि उनकी माता प्रीति बिष्ट समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
नयना बिष्ट की इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।






