Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

एनआईओएस प्रयोगात्मक परीक्षा मार्च-अप्रैल में

देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की प्रैक्टिकल परीक्षाए मार्च-अप्रैल में होंगी। संस्थान ने इसके लिए हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। क्षेत्रीय निदेशक हरदीप सिंह ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा उनके अध्ययन केन्द्रों व परीक्षा केन्द्रों पर होंगी। उनके हाल टिकट वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए है। जिसे शिक्षार्थी डाउनलोड कर प्रयोगात्मक परीक्षा दे सकेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियाँ एनआईओएस की वेबसाइट www.nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध है। शिक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर अपना एनआईओएस का आईकार्ड, वैध फोटो पहचान पत्र और हॉल टिकट अवश्य ले जाए। शिक्षार्थियों को कोविड प्रोटोकोल के चलते, वह प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए कम से कम 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचना होगा। ताकि उपयुक्त सीट पर बैठ सके और भीड़ भाड़ से बचा जा सके।