अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई, 2024 को तहसील अल्मोड़ा अन्तर्गत स्थान ग्राम चौसली में बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही के.एम.ओ.यू. बस वाहन संख्या यूके04पीए-1011 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 05 महिलाएं घायल हुई थी, जिनको 108 सेवा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुयालबाड़ी भेजा गया। उन्होंने बताया कि वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच हेतु उप जिलाधिकारी, सदर अल्मोड़ा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जांच अधिकारी को निर्देश दिए है कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर सुस्पष्ट जांच आख्या एक पक्ष अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Leave a Reply