APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

अल्मोड़ा पुलिस: “एन्टी ड्रग्स डे” पर किया साईकिल रैली का आयोजन, जन-जन को किया ड्रग्स के प्रति जागरुक


अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस व नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के समापन अवसर पर सोमवार 26 जून को ड्रग्स जागरुकता हेतु एन्टी ड्रग साईकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर के युवाओं और अल्मोड़ा पुलिस के जवानों द्वारा बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा ने सुबह आठ बजे रघुनाथ सिटी मॉल से हरी झंडी दिखाकर ड्रग्स जागरुकता साईकिल रैली का शुभारंभ किया। साईकिल रैली नगर के मॉल रोड, शिखर, लक्ष्मेश्वर, लोअर माल रोड पाण्डेखोला, बेस तिराहा, करबला होते हुए निकली व रैली का समापन पुलिस लाईन अल्मोड़ा के गेट पर हुआ। एसएसपी राजगुरु ने साईकिल रैली में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वयं भी प्रतिभाग किया। साईकिल रैली के समापन पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी प्रतिभागियों व उपस्थित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी गणों को नशे के प्रति जागरूकता हेतु ई प्रतिज्ञा दिलाकर ड्रग्स मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने को प्रेरित किया गया। एसएसपी अल्मोड़ा ने ड्रग्स के प्रति जागरुकता संदेश देते हुए कहा कि एन्टी ड्रग साईकिल रैली का उद्देश्य युवाओं में नशे की लत को समाप्त कर उनमें स्पोर्ट्स के प्रति रुचि पैदा करना है। ड्रग्स हमारे समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है, ड्रग्स को समाप्त करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।  मुख्यमंत्री धामी के लक्ष्य ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए सभी से अल्मोड़ा पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स जागरूकता साईकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया तथा उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साईकिल रैली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ सीओ ऑपरेशन/ट्रैफिक अल्मोड़ा ओशिन जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, प्रभारी एएनटीएफ उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एसओजी उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक, प्रभारी चौकी धारानौला उपनिरीक्षक दिनेश सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने और अभिषेक बोरा, मोहन सिंह भण्डारी, भावेश बिष्ट, गौरव बिष्ट, प्रियांशु बिष्ट, हर्षवर्धन बजेठा, देवराज नेगी, अभय राणा, आशीष फर्त्याल आदि ने प्रतिभाग किया। साईकिल रैली के दौरान सहयोग हेतु सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, प्रभारी इंटरसेप्टर अयूब अली, लाईन सुबेदार मोहित कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।