अल्मोड़ा के छात्रों को पेस अकादमी देगा नि:शुल्क कोचिंग


अल्मोड़ा। जनपद के स्कूली छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शनिवार को पेस अकादमी द्वारा इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम फलसीमा स्थित उदय शंकर नृत्य अकादमी में आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और पेस अकादमी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने इस पहल को जनपद के छात्रों के भविष्य को दिशा देने वाली बताया। उन्होंने कहा कि पेस अकादमी द्वारा शुरू की गई यह नि:शुल्क कोचिंग योजना अल्मोड़ा जैसे पहाड़ी जिले के छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस योजना से जोड़ा जाए और इसका लाभ समुचित रूप से उन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने बच्चों को भी इस कोचिंग के प्रति जागरूक व प्रेरित करने पर ज़ोर दिया, ताकि वे अपने करियर को बेहतर दिशा दे सकें। पेस अकादमी के अधिकारियों ने इस अवसर पर कोचिंग योजना की रूपरेखा, चयन प्रक्रिया और संचालन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विद्यालयों के माध्यम से छात्रों को योजना से जोड़ने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना, पेस अकादमी के निदेशक गौरव बसरानी सहित कई अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

Harish Tripathi

Recent Posts

विद्यार्थियों को सम्मानित कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक

पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के छात्रों…

6 days ago

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में जिओ-इन्फॉर्मेशन के नए रुझान और चुनौतियों पर व्याख्यानमाला आयोजित

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के जीआईएस एवं रिमोट सेंसिंग विभाग द्वारा 'इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड…

6 days ago

डीएम ने जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त कर्मचारियों को ईमानदारी व दक्षता से कार्य करने का दिया संदेश

अल्मोड़ा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सहकारी बैंक के नवनियुक्त कर्मचारियों के साथ एक…

6 days ago

चितई मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित हुआ श्री गोल्ज्यू पूजन कार्यक्रम

अल्मोड़ा। उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित संस्था अपनी धरोहर न्यास…

6 days ago

अल्मोड़ा पुलिस ने लगभग 37 किलो अवैध गांजे के साथ छह तस्करों को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। सोमवार…

6 days ago

अल्मोड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग लाइव स्ट्रीमिंग का भव्य समापन

अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय योग लाइव स्ट्रीमिंग के चौथे और अंतिम दिन का समापन समारोह मंगलवार को…

1 week ago

This website uses cookies.