APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमादेवी के छात्र पारस का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए चयन


अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमादेवी संकुल जैंती, लमगड़ा के होनहार छात्र पारस रजवार पुत्र गणेश सिंह का महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में चयन होने पर समस्त विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। पारस अल्मोड़ा जिले से एकमात्र छात्र है जिसका चयन इस प्रतिष्ठित संस्थान के लिए हुआ है। इससे पूर्व भी इस बालक का चयन उदीयमान खिलाड़ी योजना में हुआ था तथा एथलेटिक्स में यह बालक विगत वर्ष भी राज्य स्तर तक प्रतिभाग कर चुका है। पारस के कक्षाध्यापक गोविन्द सिंह बगडवाल ने बताया कि पारस में खेल के प्रति गजब का जूनून है। विद्यालय में मैदान पर्याप्त ना होने के कारण वह प्रतिदिन अभ्यास के लिए भीमादेवी मंदिर के मैदान में जाता था। ये हमारे विद्यालय के लिए भी एक गौरव का क्षण है कि अल्मोड़ा के एक अतिदुर्गम क्षेत्र आरा गाँव का एक बच्चा, जहाँ सड़क मार्ग तक से संपर्क नहीं है, संसाधनों का अभाव है, उसके बावजूद ये बच्चा इन तमाम बाधाओं को भेदकर इस मुकाम पर पहुँचा है। पारस उन तमाम अभावग्रस्त बच्चों के लिए एक प्रेरणास्रोत है जो अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं। शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में विद्यालय के शिक्षक गोविन्द सिंह बगडवाल, विमला बोरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट, ग्राम प्रधान पुष्कर रजवार, कुशल सिंह, हर सिंह, अमर रजवार, पंकज बगडवाल, राम सिंह, महेंद्र रजवार, सुंदर रजवार, प्रभा शर्मा, तारा रजवार, निशांत सैनी तथा ग्रामवासी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *