पुलिस का सिपाही घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड की विजिलेंस टीम ने घूस लेते हुए पुलिस के सिपाही को गिरफ्तार किया है। मामला हरिद्वार जिले की जगजीतपुर चौकी का है, जहाँ तैनात मुंशी सिपाही पप्पू कश्यप को विजिलेंस देहरादून ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के जगजीतपुर के रहने वाले शिकायतकर्ता राजू पुत्र सिंह ने दिनांक 26-10-2023 को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में एक शिकायत पत्र देकर कहा था कि उसके व उसके परिजनों के खिलाफ दिनांक 27-05-2023 को तुषार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पीठ बाजार, जगजीतपुर थाना कनखल द्वारा थाना कनखल में मामला दर्ज कराया था। जिसपर शिकायतकर्ता की ओर से भी थाना कनखल पर क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के विरूद्ध दर्ज मुकदमे के सम्बन्ध में दिनांक 25-10-2023 में पुलिस चौकी जगजीतपुर में मुंशी सिपाही पप्पू कश्यप ने अपने फोन कर शिकायतकर्ता और उसके परिवारजनों को तुरन्त पुलिस चौकी आने को कहा।
शिकायतकर्ता व उसका भाई नीना उर्फ अरविन्द लगभग 12 बजे जगजीतपुर चौकी पहुँच गये, पप्पू कश्यप ने जेल भेजने का भय दिखाकर शिकायतकर्ता व नीना को हवालात में बंद कर दिया। पप्पू कश्यप सिपाही जेल भेजने पर डराने लगा और शिकायतकर्ता की जेब से पप्पू कश्यप ने पर्स भी निकाल लिया था। पर्स में 5,160/-रूपये थे। शाम लगभग 04:30 बजे सिपाही पप्पू कश्यप ने शिकायतकर्ता व नीना उर्फ अरविन्द को हवालात से निकाला और शिकायतकर्ता के 5,000/-रूपये रखकर शेष 160/- रूपये वापिस करते हुये कहा कि मैंने यह 5,000/- रूपये इंचार्ज साहब को देकर तुम दोनों की जमानत करवाकर छुड़वाया है। बाकी बचे 5 मुल्जिमों को भी लेकर आ जाना और प्रत्येक के 1000/- रूपये के हिसाब से 5,000/- रूपये जमानत के लिए लेते आने को कहा। शिकायती शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है, बल्कि ऐसे भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही चाहता है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा रविवार को समय 4:00 बजे सिपाही, पप्पू कश्यप को पुलिस चौकी जगजीतपुर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से रू0 5,000/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

Harish Tripathi

Recent Posts

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर गोष्ठी की गई आयोजित

अल्मोड़ा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रविवार को चौघानपाटा स्थित…

2 days ago

1.85 करोड़ की ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देशों के तहत अल्मोड़ा पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा…

2 days ago

व्यापारियों को पंजीयन के प्रति जागरूक करने को राज्य कर विभाग ने की बैठक

अल्मोड़ा। राज्य कर विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल…

3 days ago

महिला थाना टीम ने छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां के साथ किया जागरूक

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे वृहद जागरूकता…

3 days ago

अतिथि व्याख्याताओं ने कुलपति कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा परिसर में शनिवार को पिथौरागढ़ स्थित लक्ष्मण सिंह महरा…

3 days ago

This website uses cookies.