रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने आजाद नगर बंगाली कॉलोनी में गोवंशीय पशु काटने की घटना में आरोपी दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस समेत गोकशी करने के धारदार हथियार बरामद किए। बीते 16 जुलाई रात्रि आजाद नगर बंगाली कॉलोनी वार्ड-2 के निकट एक गोवंशीय काटने की घटना हुई थी। जिसके कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। बीते सोमवार सायं पुलिस को सूचना मिली कि आजाद नगर बंगाली कॉलोनी घटना में संलिप्त कफील पुत्र शकील निवासी चारबीघा सिरौली कला और उसका भाई अजीम व मोनिश पुत्र फरीद निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा एक गोवंशीय को काटने के लिए पिपलिया मोड धाधा फार्म के निकट गोलानदी के किनारे गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जबावी कार्रवाई में कफील और उसके भाई अजीम के पैर में गोली लगी। जबकि मोनिश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गो संरक्षण अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने किया गौ तस्करों के खिलाफ केस दर्ज, दो तमंचे और कारतूस बरामद
