Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

रेन बसेरे में गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी

1001600623

देहरादून(आरएनएस)।  नगर निगम ने सर्दी के मौसम को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को नगर आयुक्त मनुज गोयल ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित रेन बसेरे का निरीक्षण किया। रेन बसेरों में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी सुविधाएं चाक-चौंबद करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने रेन बसेरे में कंबल बिस्तर तकिया की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने को कहा। इसके साथ ही शौचालय, स्नानाघर की साफ-सफाई रखने के लिये सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया। रेन बसेरे में ठंड बढने के साथ ही अलाव जलाने की व्यवस्था करने को भी कहा। नगर आयुक्त ने कहा कि कंडाके की ठंड पढ़ने पर 30 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार 40 स्थानों पर अलावा जलाए जाएंगे। अलाव के लिए लकड़ी की खरीद की प्रक्रिया समय पूरी करने के निर्देश भी दिए। शहर के सभी व्यस्त चौराहों, बस स्टेशनों, टेम्पों स्टैंड, रेलवे स्टेशन अलाव जलाने को कहा।