हरिद्वार। चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो सेवायोजन कार्यालय की एक अधिकारी का बताया गया, लेकिन इस अधिकारी ने ऑडियो को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है। उनका कहना है कि इस ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय हल्द्वानी के निदेशक हरवीर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। वायरल ऑडियो में एक युवक से बायोडाटा मांगते हुए चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की मांग की गई है। ऑडियो में युवक मिल में परमानेंट नौकरी की बात करते हुए रुपये के लेनदेन को लेकर बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। ऑडियो दो अन्य व्यक्तियों का भी नाम सामने आ रहा है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय हल्द्वानी के निदेशक हरवीर सिंह ने बताया कि ऑडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। यदि इसमें सच्चाई पाई गई तो मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए की जाएगी।
Leave a Reply