APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: बारिश की भेंट चढ़ा वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच

देहरादून। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है। लगातार 2 घंटे से बारिश हो रही बारिश के चलते आयोजकों ने फैसला लिया है। बता दें कि देहरादून राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मैच होना था, लेकिन 2 घंटे पहले से लगातार बारिश हो रही थी और अंपायर ग्राउंड पर उतर कर लगातार पिच की कंडीशन को चेक कर रहे थे।  मौमस विभाग का पूर्व अनुमान सही निकाला तो सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के फैन बड़े मायूस होंगे। क्योंकि मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक देहरादून में भारी बारिश की आशंका जताई है। आयोजकों का कहना है कि अगर बारिश की वजह से कोई मैच कैंसिल होता है तो उसे दोबारा नहीं कराया जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि राजधानी देहरादून में 21 सितंबर को होने वाले मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है।