APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत बताए परिवार नियोजन के सुरक्षित तरीके


अल्मोड़ा। जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में सीएमओ डॉ आर सी पंत के निर्देशन में पीएमएस जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा डॉ एच सी गड़कोटी की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का विधिवत शुभारम्भ किया गया। समारोह में आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्तियों एवं राजकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में दीपक भट्ट जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम अल्मोड़ा द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण से सम्बंधित विषयों पर जानकारी साझा की गई व आशाओं को प्रेरित करते हुए अवगत कराया गया कि वे सभी अपने अपने क्षेत्र में आम जन मानस को अधिक से अधिक जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में जागरूक करें साथ ही साथ दो बच्चों के बीच में अंतर रखने की बात पर ज़ोर दिया। डॉ हेमलता ने अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों की उपयोगिता के विषय में आशाओं को अवगत कराया एवं आशाओं को संबोधित करते हुए परिवार नियोजन की सुरक्षित तरीकों के विषय में उपयोगी जानकारी दी गई। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ गड़कोटी ने अपने सम्बोधन में आशाओं को विभाग की मजबूत कड़ी बताया और कहा कि पखवाड़े के सफल क्रियान्वन हेतु हर कोई अपना दायित्व निभाए। इस अवसर पर उपस्थित आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कर्यकर्तियों को परिवार नियोजन के उपाय व प्रोत्साहन राशि के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रीती पंत, भावना जोशी,हेमा ह्यांकी, संजय जोशी, गोकुलानंद जोशी, रवि मिश्रा, ममता वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *