Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

सल्ट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो वारंटियों को जसपुर से दबोचा

अल्मोड़ा। सल्ट थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से संबंधित दो वांछित आरोपियों को जसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अदालत से जारी वारंट से जुड़े मामलों में आरोपियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार को अपराध संख्या 01/24, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित आरोपी गौरव कुमार पुत्र वीर सिंह और अजय कुमार पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम निजामगढ़ पतरामपुर, जिला उधमसिंह नगर को जसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश और हेड कांस्टेबल कपिल कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *