अल्मोड़ा। राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा की ओर से सोमवार को गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में और उप-महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में एसएसबी की बैंड टीम ने ‘वन्दे मातरम्’ की थीम पर धुन प्रस्तुत कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस मौके पर कमांडेंट (प्रशासन) बी.सी. जोशी ने संबोधन में कहा कि मातृभूमि की रक्षा केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि एक पवित्र उपासना है, जो सेवा और समर्पण की पहचान है। उन्होंने कहा कि ‘वन्दे मातरम्’ सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। कमांडेंट ने उपस्थित नागरिकों से देशभक्ति, एकता और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की अपील की और राष्ट्रीय गीत के गौरवशाली इतिहास से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में उप-कमांडेंट (सामान्य) वीरेंद्र सिंह चौधरी सहित अधीनस्थ अधिकारी, जवान और बैंड टीम के सदस्य मौजूद रहे।
वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर एसएसबी का कार्यक्रम आयोजित







