अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के चम्पावत परिसर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं काफी उत्साह में नजर आ रहे है। परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। प्रवेश समितियों द्वारा सत्यापन करने के साथ ही फीस जमा करने के लिये नैनीताल बैंक की शाखा खोली गई है, जिसमे सत्यापन के तुरंत बाद छात्र-छात्राएं अपना शुल्क भी जमा कर रही है। प्राचार्य प्रो चन्द्र राम ने कहा कि परिसर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश जारी है। चम्पावत को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर घोषित होने के बाद यह प्रथम बैच है। परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि बी ए , बीएससी , बीकॉम के साथ ही योग के विभिन्न पाठ्यक्रमों योग एवम प्राकृतिक चिकित्सा में प्रमाण -पत्र, डिप्लोमा , पंचकर्म में प्रमाण पत्र व मर्म चिकित्सा में प्रमाण पत्र में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि बीए में 42, बीकॉम में 5, बीएससी में 18 व योग में 10 प्रवेश हुए। नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि योग के सीएनवाईएस, डीएनवाईएस , पंचकर्म , मर्म चिकित्सा व पी जी डिप्लोमा पाठ्यक्रम ऐडऑन पाठ्यक्रम है जिन्हें अन्य पाठ्यक्रमों के साथ भी किया जा सकता है। विभिन्न प्रकार की प्रवेश समितियों में डॉ बीपी ओली, डॉ विवेक कुमार, डॉ मंजुलता जोशी, डॉ श्वेता सिंह, डॉ देवकी नंदन गहतोड़ी, डॉ जगदीपक जोशी,डॉ किरन पंत, डॉ अनिता जोशी ,डॉ अशोक कुमार, डॉ पी डी पंत , डॉ सुनील कुमार, डॉ रवि शंकर जोशी, डॉ रितिका सिंह आदि द्वारा प्रवेश किये गए।
अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर गोलू…
अल्मोड़ा। क्वारब डेंजर जोन में दरक रहे पहाड़ और टूट रही सड़क भयावह मंजर दिखा…
अल्मोड़ा। बाड़ेछीना में सात साल के बच्चे को सांप ने काट दिया। जागरूकता के अभाव…
अल्मोड़ा। ग्लोबल एक्शन मंथ के तहत अमन संस्था और उत्तराखंड यूथ नेटवर्क ने राज्य स्थापना…
अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।…
श्रीनगर। मंगलवार को कीर्तिनगर में धर्मांतरण कराने के आरोप को लेकर हिन्दू संगठनों ने विशेष…
This website uses cookies.