APNA UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड की आवाज

मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर बांटी मिठाई



अल्मोड़ा। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की हुई जीत पर पूर्व दर्जा मंत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज जनता भाजपा सरकार के झूठे वादे और अवरुद्ध विकास से त्रस्त हो चुकी है। जिसका उदाहरण आज मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की भारी जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आम जनमानस को बेरोजगारी, महंगाई, अवरुद्ध विकास के अलावा कुछ भी नहीं दिया है। मोदी सरकार ने केवल जनता से झूठे वादे किए, झूठे सपने दिखाए और अपनी सरकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जिसको आज जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और भाजपा सरकार के पतन की शुरुआत उत्तराखंड के उपचुनाव से हो चुकी है। मिष्ठान्न वितरण में अमर बोरा, सुधीर कुमार, हिमांशु कनवाल, कृष्णा चिलवाल, भूमित कनवाल, प्रियांशु कनवाल, मनोज कुमार, धीरज कुमार, भुपेंद्र भोज, प्रकाश सिंह मेहता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *