अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक की प्रशासनिक टीम और जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के बीच हुई बैठक में ‘अल्मोड़ा बैडमिंटन कप 2026’ के नाम से प्राइजमनी टूर्नामेंट आयोजित कराने पर सहमति बनी है। बैठक एक निजी होटल के सभागार में उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के महासचिव और कोषाध्यक्ष की देखरेख में देर सायं संपन्न हुई। तय हुआ कि टूर्नामेंट का प्रायोजन नैनीताल बैंक करेगा, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के पास रहेगी। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता 3 और 4 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट विभिन्न आयु वर्गों में बालक और बालिका वर्ग के साथ ओपन वर्ग में खेला जाएगा। प्रतियोगिता में केवल जनपद के भीतर निवास करने वाले प्रतिभागी ही हिस्सा ले सकेंगे। आयोजन में पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की जानकारी लेते हुए इच्छुक खिलाड़ी बैडमिंटन प्रशिक्षक जीवन बोरा से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में नैनीताल बैंक की ओर से उप क्षेत्रीय प्रबंधक दिगंबर कठैत, शाखा प्रबंधक अल्मोड़ा प्रकाश पुजारी, लोअर मॉल शाखा प्रबंधक नवीन चुफाल, बैंक अधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, वंदना सुयाल, लक्ष्य मिश्रा और विजय सिंह बिष्ट शामिल रहे। उत्तरांचल बैडमिंटन संघ से बी एस मनकोटी और कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल मौजूद रहे। जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा की ओर से अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, उपाध्यक्ष प्रशासन गोकुल मेहता, सचिव डॉक्टर संतोष बिष्ट, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, प्रतीक मेहरा, अरविंद जोशी और हिमांशु राज सहित अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए।
3, 4 फरवरी को अल्मोड़ा बैडमिंटन कप 2026 का आयोजन





