अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), रीप, विधायक निधि, सांसद निधि, मुख्यमंत्री पलायन योजना और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयूजीकेवाई) की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं में शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास की योजनाओं में अपेक्षित गति लाते हुए कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। उन्होंने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को प्राथमिकता देने और ग्रामीणों को योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। सीडीओ ने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग जनहित में ही किया जाए। जिन विभागों को स्वीकृत धनराशि प्राप्त हो चुकी है, वहां उसका शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यों में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण केशव नंदन तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार पंत, सहायक परियोजना निदेशक सहित सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
विकास भवन में सीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा, लापरवाही पर सख्त रुख






