Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

खूंट–धामस में संदिग्ध भूमि सौदे के मामले में मुख्य आरोपी पर मुकदमा

1001600623



अल्मोड़ा। जनपद के खूंट–धामस क्षेत्र में करीब 500 नाली भूमि की अवैध और संदिग्ध खरीद-फरोख्त से जुड़े भू-माफिया प्रकरण में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा संजय कुमार ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि इस प्रकरण को लेकर पूर्व में खूंट–धामस क्षेत्र में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई थी, जहां भू-माफियाओं पर स्थानीय लोगों पर दबाव बनाने, वृद्ध ग्रामीणों के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराते हुए पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता विनोद चंद्र तिवारी ने की थी। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, राजेंद्र बिष्ट समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मौके पर नायब तहसीलदार और संबंधित पटवारी भी पहुंचे थे, जिनके समक्ष ग्रामीणों ने अपनी बात रखी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जांच केवल एक व्यक्ति तक सीमित न रखी जाए, बल्कि पूरे भूमि सौदे और इससे जुड़े नेटवर्क की विस्तृत जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।