अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

व्यापारियों को पंजीयन के प्रति जागरूक करने को राज्य कर विभाग ने की बैठक


अल्मोड़ा। राज्य कर विभाग अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित व्यापारी वर्ग के साथ जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य व्यापारियों को पंजीयन की प्रक्रिया, अनिवार्यता और लाभों की जानकारी देना था। सहायक आयुक्त राज्य कर धर्मेंद्र कुमार के निर्देशों के क्रम में आयोजित इस बैठक में राज्य कर अधिकारी प्रकाश सिंह धर्मसत्तू ने व्यापारियों को बताया कि यदि किसी व्यापारी का वार्षिक कारोबार 20 लाख रुपये या उससे अधिक है, तो उसे पंजीयन लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे कई व्यापारी हैं जो पंजीयन की सीमा में आने के बावजूद अब तक पंजीकृत नहीं हुए हैं। धर्मसत्तू ने व्यापार मंडलों के माध्यम से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापारियों को पंजीयन के लिए प्रेरित करें और उन्हें विभागीय प्रक्रिया की जानकारी दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंजीयन से व्यापारी न केवल कानूनी दायित्वों का पालन करेंगे, बल्कि राज्य सरकार की योजनाओं और सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी भुवन चंद बिनवाल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, महामंत्री भैरव गोस्वामी, प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, दिनेश मठपाल, अतुल पांडे, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, वकुल साह, अश्विनी नेगी समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *