अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए संचालित मूल्यांकन केंद्र का कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में चल रहे मूल्यांकन कार्य और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संतोष व्यक्त किया। मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी प्रो. अनिल कुमार यादव अधिष्ठाता अकादमिक ने कुलपति को मूल्यांकन प्रक्रिया की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान सहायक मूल्यांकन प्रभारी डॉ. राम चन्द्र मौर्या, डॉ. मनमोहन कनवाल, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. सुशील भट्ट, डॉ. नीरज, हरेंद्र सिंह, नीरज सिंह सहित अन्य सहायक प्रभारी, सहायक और शिक्षक मौजूद रहे।
कुलपति ने एसएसजेयू के परीक्षा मूल्यांकन केंद्र का किया निरीक्षण





