अपना उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड की आवाज

Advertisement

ट्रांजिट कैंप में संदिग्ध हालात में महिला की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  ट्रांजिट कैंप से मंगलवार को काम पर जाने की कहकर निकली एक महिला बेहोशी की हालत में मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। रात में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 37 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी चंदन राजभर सुभाष कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप में रहती थी। वह मूल रूप से पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव गाबिया की रहने वाली थी। वह किच्छा रोड पर स्थित एक बल्ब की दुकान पर काम करती थी। पुलिस के मुताबिक, सुनीता मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे घर से काम पर जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह अपने देवर राकेश कुमार के घर खाना बनाने पहुंची थी। दोनों ने साथ में खिचड़ी बनाकर खाई। राकेश ने पुलिस को बताया कि वह सो गया था और सुनीता कमरे से निकलकर मछली मार्केट की एक दुकान पर गई थी, जहां वह बेहोश हो गई। सूचना पर वह पहुंचा तो देखा कि सुनीता के मुंह से झाग निकल रहा था। वह उसे जिला अस्पताल लाया, जहां रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि पति चंदन राजभर और बेटे अमन कुमार ने बताया कि सुनीता की कई दिनों से तबीयत खराब थी। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेलियर होना सामने आया है। जहर खाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।