ट्रक यूनियन की बैठक हुई आयोजित, नया भाड़ा किया गया तय


अल्मोड़ा।

अल्मोड़ा में ट्रक यूनियन की बैठक आज रविवार को आयोजित हुई। बैठक में ट्रक यूनियन की समस्याओं पर चर्चा हुई, जिसमें पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने विचार रखे। बैठक में पदाधिकारियों एवं ट्रक मालिकों के द्वारा नया माल भाड़ा तय किया गया जिसमें हल्द्वानी से अल्मोड़ा प्रति कुंतल 95 रूपये तय किया गया जो कि पूर्व में 90 रूपये था, वहीं वर्धो(बेतालघाट) से अल्मोड़ा 60 रूपये प्रति कुंतल से बढाकर 65 रूपये प्रति कुंतल किया गया है। बैठक में यूनियन के सदस्यों ने वाहनों में प्रेशर हॉर्न का उपयोग नहीं करने एवं वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की बात की गई। यहाँ बैठक में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, महासचिव आनंद सिंह रावत, उपाध्यक्ष हरीश सिंह बिष्ट, उपसचिव रवि जोशी, कोषाध्यक्ष लाल सिंह जलाल, भूपेंद्र भोज, रविंद्र सिंह, ललित मेहता, विजय सिंह, पान सिंह, कमल तिवारी आदि मौजूद रहे।