अल्मोड़ा। जनपद के ताकुला विकासखंड के ग्राम भैसोड़ी में रिहायसी क्षेत्र के पास गुलदारों की सक्रियता एक बार फिर लोगों के लिए खतरा बन गई है। शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे दो गुलदारों ने घर के पास लकड़ी लेने गई महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला मामूली रूप से घायल हुई है। घटना के बाद गांव में भय और दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमा पाण्डेय पत्नी मनीष पाण्डेय अजय कुमार के साथ अपने घर के समीप लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान अचानक दो गुलदारों ने उन पर हमला कर दिया। बताया गया कि प्रेमा पाण्डेय ने साहस दिखाते हुए गुलदारों का सामना किया, इसी बीच उनके शरीर पर गुलदार के नाखून के निशान आ गए। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गए। घटना के बाद ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। गांव के पास प्राथमिक विद्यालय होने के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। कई अभिभावकों में डर बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे रोष भी व्याप्त है। उन्होंने वन विभाग से गांव के आसपास पिंजरा लगाए जाने और सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है। प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना कर दी गई है। महिला के शरीर पर गुलदार के नाखून के निशान मिले हैं और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
भैसोड़ी में दो गुलदारों का महिला पर हमला, गांव में दहशत; पिंजरा लगाने की मांग






