Apna Uttarakhand News

अपना उत्तराखंड न्यूज

Advertisement

अल्मोड़ा: बिना हेलमेट बेखौफ दौड़ रहे दोपहिया वाहन चालक


अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर की व्यस्ततम सड़कों एन टी डी, साई बाबा मन्दिर से शिखर, जाखनदेवी से शिखर, मालरोड में दो पहिया वाहन चालक पुलिस के सामने बिना हेलमेट पहने बेधड़क वाहन दौड़ा रहे हैं। सबसे ज्यादा बिना हेलमेट पहने वाहन चालक एल आर साह रोड, जाखनदेवी रोड और माल रोड में दौड़ रहे हैं। आलम यह है कि पुलिस के सामने से भी ये बिना हेलमेट वाहन चालक बेखौफ निकल रहे हैं। प्रायः देखने में आया है कि कुछ व्यक्ति विशेष के द्वारा कभी भी हेलमेट नहीं पहना जाता। अब देखने वाली बात है कि पुलिस प्रशासन इन बिना हेलमेट वाहन चालकों पर कार्यवाही करती है या ये वाहन चालक बिना हेलमेट के बेखौफ अपने वाहन सड़कों पर दौड़ाते रहते हैं। पुलिस के द्वारा लगातार चैंकिंग एवं लोगों को जागरूक करने के बाद भी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं।

तस्वीरें आज शुक्रवार प्रातः 11 बजे से 12 बजे के बीच की हैं।