देहरादून। प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर शुक्रवार और शनिवार को सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। गुरूवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की। इस बार छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक और कर्मचारी को भी अवकाश दिया गया है। इससे पहले बारिश की वजह सोमवार और मंगलवार को भी अवकाश कर दिया गया था। उच्च स्तर से निर्देश के बाद दोपहर ही राज्यस्तरीय आपातकालीन कंट्रोल रूम के डयूटी अफसर अजीत सिंह ने सभी डीएम और जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन केंद्रों को इस बाबत आदेश जारी कर दिए थे।
हालांकि आदेश जारी होने के बाद कुछ देर तक गफलत भी बनी रही। आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी सभी डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी, शिक्षा निदेशकों जिला स्तरीय अधिकारियों को इस आदेश को कुछ समय होल्ड पर रखने की गुजारिश करते रहे। उनका कहना था कि कुछ समय बाद शासन स्तर से इसका विधिवत आदेश जारी किया जाएगा। दूसरी तरफ, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि सभी निदेशक, सीईओ, डीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वो तत्काल सभी स्कूलों को अवकाश की जानकारी दे दें।
शिक्षक-कर्मियों ने जताया आभार
स्कूल अवकाश के दौरान शिक्षक-कार्मिकों को भी ड्यूटी से मुक्त रखने का शिक्षकों ने सरकार का आभार जताया। पिछले कुछ दिनों से शिक्षक अवकाश के दौरान स्कूल बुलाए जाने का विरोध भी कर रहे थे। पिछले दिनों स्कूल जाते वक्त सड़क हादसे में एक शिक्षक की मृत्यु के बाद से यह मुददा काफी गरमा भी गया था। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने स्कूल बंद होने पर शिक्षकों को न बुलाने का स्वागतयोग्य फैसला किया है। यदि स्कूल में छात्र हो तो ही शिक्षक के रहने की सार्थकता होती है।