अल्मोड़ा। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार की अवधारणा को धरातल पर उतारते हुए जनपद में प्रशासन गाँव की ओर अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है और लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को विकासखंड हवालबाग की न्याय पंचायत क्याला, धौलादेवी विकासखंड की न्याय पंचायत बमनसवाल तथा विकासखंड स्याल्दे की न्याय पंचायत गोलना में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारियां दी गईं और लोगों से प्राप्त शिकायतों का यथासंभव त्वरित निस्तारण किया गया। न्याय पंचायत क्याला में आयोजित शिविर के माध्यम से 313 लोगों को विभिन्न सेवाओं और योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। न्याय पंचायत बमनसवाल में 473 लोगों को लाभान्वित किया गया, जबकि न्याय पंचायत गोलना में आयोजित शिविर से 226 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला। शिविरों में संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शासन-प्रशासन की सीधी पहुंच सुनिश्चित होने के साथ ही लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिल रही है।
प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित






